VIDEO: ''हो गया टली'' गाने की मेकिंग में दिलजीत और सोनम का रोमांटिक अदाज
Thursday, Jun 08, 2017-02:56 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी फिल्म सुपर सिंह का गीत 'हो गया टली' 28 मई को रिलीज हो गया है। इस गानें को लोग काफी प्यार दे रहे है। इस गाने में दिलजीत और सोनम बाजवा का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला है। ये गाना दिलजीत ने खूद गाया है।
बता दें कि इस गाने की मेकिंग वीडियो सामने आई है, जिसमें दिलजीत, सोनम और अनुराग गिल ने इस गीत को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। वीडियो में सोनम ने बताया है कि गीत हो गया टली उनका पसंदीदा गीत है।