होम्बले फिल्म्स की ''कंतारा चैप्टर 1'' की BTS क्लिप वायरल, नेटिजन्स बोले बड़े धमाके का है इंतेजार
Wednesday, Jul 23, 2025-05:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है, एक बार फिर बड़े पैमाने की फिल्मों से सिनेमा को नए रूप में पेश कर रही है। अब यह स्टूडियो अपनी अगली बड़ी रिलीज़ कंतारा: चैप्टर 1 के लिए तैयार है, जो कि फिल्म का प्रीक्वल है और इसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है और वही लीड रोल में भी हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की और फिल्म के सेट का एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो भी शेयर किया जिसमें इसकी मेकिंग की झलक दिखाई गई है।
वीडियो में इस प्रोजेक्ट के प्रति समर्पण, जुनून और गहराई को बखूबी दिखाया गया है, जिससे फिल्ममेकिंग के गहन प्रोसेस की झलक मिलती है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, और लोग फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट ज़ाहिर कर रहे हैं। फैंस इसे पहले से ही होम्बले फिल्म्स की अगली ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और "बड़ा धमाका" देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “1000 करोड़ लोड हो रहा है।”
1000 cr Loading 🔥🔥🔥
— Pranooth Gowda (@pranooth_mp) July 21, 2025
एक फैन ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, “KFI के लिए फिर से 1000 करोड़ आने वाले हैं 🔥🔥🔥”
Another 1000cr for KFI 🔥🔥🔥
— Karthik Darshan (@KarthiDarshan7) July 21, 2025
एक ट्वीट में लिखा था, “बड़े धमाके का इंतजार है 🔥”
Waiting for the big blast🔥
— Rohit seth (@Rohitse23507138) July 21, 2025
एक एक्साइटेड फैन ने लिखा, “चैप्टर 1 की झलक ने होश उड़ा दिए 🔥 फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है....”
Chapter 1 glimpse blown my bind 🔥
— C A R L O ™ (@PanduRanapangu) July 21, 2025
Eagerly waiting to watch the movie....
एक फैन ने ऋषभ की तारीफ करते हुए लिखा, “बहुत जबरदस्त लग रहा है!! ऋषभ शेट्टी की मेहनत को सलाम.. HGOY आ रहा है”
Looks massive !! Hats off to Rishab Shettys dedication.. HGOY loading
— Rakesh. C (@RakeshgowdaC) July 21, 2025
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ब्लॉकबस्टर”
Blockbuster
— Adil QURESHI (@Adilq728) July 21, 2025
एक यूजर ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "होम्बले फिल्म्स कभी फेल नहीं होती — KGF से लेकर सलार तक, और अब ये जबरदस्त फिल्म आ रही है!"
‘कंतारा चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म के पीछे की क्रिएटिव टीम में म्यूज़िक डायरेक्टर बी. अजनिश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बांगलान शामिल हैं, जिनकी मेहनत और कल्पना ने फिल्म की भावनात्मक और दमदार कहानी को ज़बरदस्त तरीके से पेश किया है।
यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है। इसे कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बांग्ला और अंग्रेज़ी में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे यह अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी, जबकि अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहेगी।
‘कंतारा चैप्टर 1’ के ज़रिए होम्बले फिल्म्स एक बार फिर भारतीय सिनेमा में कुछ नया करने जा रहा है। यह फिल्म कहानियों, विश्वास और शानदार फिल्म बनाने की कला को दिखाती है और दर्शकों को एक खास और गहरा अनुभव देने का वादा करती है।