जब सबने खड़े कर दिए हाथ तो कैंसर से पीड़ित प्रियंका के पिता की ऋतिक रोशन ने की थी मदद, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा
Sunday, Dec 01, 2024-01:56 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो हिंदी सिनेमा के शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। ऋतिक के साथ वह अग्निपथ, कृष और कृष 3 जैसी हिट फिल्मों नजर आई हैं और दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं। ऋतिक बुरे टाइम में प्रियंका के परिवार की मदद भी कर चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया।
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल Something Bigger Show पर बात करते हुए बताया कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था। प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा बहुत बीमार थे और उनके भाई ने सुझाव दिया कि अगर उनका इलाज करना है तो उन्हें बॉस्टन ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया, 'वे बहुत बीमार थे। मेरे भाई ने कहा कि अगर आपको लगता है कि उनका बचने का पांच प्रतिशत मौका है, तो उन्हें बॉस्टन लाकर इलाज करवाइए और इसके लिए एक और मुश्किल ये थी कि कोई भी एयरलाइन इतने गंभीर मरीज को उड़ाने के लिए तैयार नहीं थी, हालांकि हमने सभी डिस्क्लेमर भी दिए थे'।
ऋतिक और राकेश रोशन बने थे सहारा
उन्होंने बताया कि उस समय प्रियंका 'कृष' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें ऋतिक रोशन और राकेश रोशन भी। प्रियंका शूटिंग के दौरान ऋतिक और राकेश रोशन से मिलीं और अपनी परेशानी बताई। ऋतिक ने पूछा, 'तुम क्यों रो रही हो?' फिर दोनों ने मिलकर एयरलाइंस को राजी किया और हमे उड़ान भरने की परमीशन दिलवाई। उन्होंने अपनी पहचान का इस्तेमाल किया था'।
प्रियंका ने भी किया ऑटोबायोग्राफी में जिक्र
वहीं, प्रियंका ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी में जिक्र किया है कि ऋतिक रोशन उनके लिए सबसे बड़ा सहारा थे जब उनके पिता को कैंसर हुआ थ। उन्होंने लिखा, 'अगर हमारे पास ऐसे लोग नहीं होते जो हमारी मदद करने के लिए तैयार थे, जैसे ऋतिक और राकेश सर और हमारे परिवार वाले बॉस्टन में, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता का इलाज हो पाता। मैं उनकी मदद के लिए कभी भी उनका धन्यवाद पूरी तरह से नहीं कह सकती, लेकिन ये हमेशा के लिए और गहरा रहेगा'।