एक-साथ वेकेशन पर एक्स कपल: दुबई में चिल कर रहे हैं ऋतिक रोशन-सबा आजाद और सुजैन खान-अर्सलान गोनी,तस्वीरों में देखें गेट टुगेदर

Tuesday, Dec 31, 2024-02:57 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी वाइफ सुजैन खान दोनों ही तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। जहां ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं सुजैन एक्टर अली गोनी के भाई अर्सनल गोनी को डेट कर रही हैं। एक्स कपल को अक्सर एक-साथ पार्टी करते देखा गया है। वहीं अब  ऋतिक रोशन-सबा आजाद और सुजैन खान-अर्सलान गोनी दुबई में चिल कर रहे हैं। ऋतिक के साथ उनके उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बेटे ऋदान भी हैं। उनके ट्रिप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 

अपने ट्रिप की फोटो सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो अर्सलान, ऋतिक, उदय चोपड़ा, सबा आजाद और बेटा ऋदान नजर आ रहे हैं। ग्रुप फोटो शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा- 'ये सारे ग्लिटर गोल्ड से ज्यादा हैं।' फैमिली टाइम फोटो में उन्होंने सबको टैग किया हुआ है।

PunjabKesari

ट्रिप पर पूरी फैमिली एक साथ मस्ती कर रही है। सुजैन के भाई जायद खान, नरगिस फाकरी, टोनी बिज भी ट्रिप पर उनके साथ हैं। जायद के बच्चों और सुजैन के बच्चे साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

बता दें ऋतिक रोशन और सुजैन खान शादी के 14 साल बाद अलग हो गए हैं।ये दोनों साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2006 में सुजैन ने बेटे ऋहान को जन्म दिया था।उसके बाद 2008 में बेटे ऋदान का वेलकम किया था। ऋतिक और सुजैन साल 2014 में अलग हो गए थे।


काम की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही वॉर 2 में नजर आने वाले हैं फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News