बॉयफ्रेंड संग मैचिंग कर ‘थामा’ की स्क्रीनिंग में पहुंची हुमा कुरैशी, सितारों वाली ब्लैक साड़ी में गिराईं हुस्न की बिजलियां
Sunday, Oct 19, 2025-12:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से ये खबरें चल रही थीं कि एक्ट्रेस ने म्यूजिक प्रोड्यूसर रचित सिंह से सगाई कर ली है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हुमा ने अपने रिश्ते पर मोहर लगा दी है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस रचित के साथ वरुण धवन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची, जहां दोनों ने रेड कार्पेट पर साथ में ग्रैंड एंट्री की। इस दौरान की कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
शनिवार की शाम मुंबई में आयोजित फिल्म थामा की स्पेशल स्क्रीनिंग में हुमा कुरैशी का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिला। इस दौरान एक्ट्रेस ने सितारों वाली ब्लू कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने सिंपल मेकअप और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया। उनके इस रॉयल लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
मैचिंग आउटफिट में नजर आए रचित सिंह
रचित सिंह भी हुमा के ट्रेडिशनल लुक से मैच करते हुए जींस के साथ ब्लैक कुर्ता पहनकर पहुंचे। उनका यह सिंपल लेकिन क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आया।
हालांकि इस इवेंट में हुमा के लुक से ज्यादा चर्चा उनके बॉयफ्रेंड रचित सिंह की एंट्री की रही। जैसे ही दोनों साथ पहुंचे, कैमरों की फ्लैश लाइट्स उन पर थम गईं। सोशल मीडिया पर अब दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फैंस मान रहे हैं कि दोनों ने आखिरकार अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है।
हुमा और रचित ने रेड कार्पेट पर एक साथ कई प्यारे पोज दिए। इस दौरान हुमा बेहद खुश नजर आईं, वहीं रचित भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उनके साथ खड़े दिखे।
हुमा का करियर फ्रंट
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी चर्चित वेब सीरीज़ ‘महारानी 4’ को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा हुमा कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।