''मैं ईश्वर में विश्वास नहीं रखता...एसएस राजामौली के बयान पर बवाल, लोगों ने की कड़ी आलोचना
Monday, Nov 17, 2025-11:40 AM (IST)
मुंबई. फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म वाराणसी (Varanasi) का पोस्टर और टाइटल रिलीज किया। वहीं, इस अपकमिंग फिल्म के इवेंट में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसने सुनकर लोग चौंक गए। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर में विश्वास नहीं रखते। अब उनके इस बयान पर बड़ी बहस छिड़ गई है।
एसएस राजामौली ने अपनी नई फिल्म 'वाराणसी' के लॉन्च इवेंट के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक इमोशनल पल है, मैं ईश्वर में विश्वास नहीं रखता। मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान पीछे से सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही सब संभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।"

राजामौली ने आगे कहा, "मेरी पत्नी भी भगवान हनुमान की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह ऐसे व्यवहार करती हैं जैसे हनुमान उनके दोस्त हों और उनसे बातें करती हैं। मुझे उन पर भी गुस्सा आया।"
उन्होंने आगे कहा, "जब मेरे पिता ने हनुमान जी के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने का सुझाव दिया, तो मुझे बहुत गुस्सा आया।"
It was not fair on the part of Rajamouli like saying he doesn’t believe in God. How come he titled the movie Varanasi and using mythological characters. Doesn’t he know the people get hurt . Not expected from a man of his stature .@ssrajamouli pic.twitter.com/n8pm4mOp9E
— DrA JaganMohanReddy (@Jaganmo05121164) November 16, 2025
लोगों ने की आलोचना
निर्देशक का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उनकी आलोचना करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "राजामौली का यह कहना कि वे ईश्वर में विश्वास नहीं करते, अनुचित था। उन्होंने फिल्म का शीर्षक 'वाराणसी' कैसे रखा और पौराणिक पात्रों का इस्तेमाल कैसे किया? क्या उन्हें नहीं पता कि लोगों को तकलीफ होती है? उनके जैसे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं थी।"
दूसरे ने लिखा, "मान लीजिए कि राजामौली ने नास्तिक होने के बारे में झूठ बोला, तो इसमें बड़ी बात क्या है?? वह किसी समुदाय को निशाना नहीं बना रहे हैं, बल्कि हिंदू पौराणिक कथाओं को अपने पात्रों के लिए प्रेरणा के रूप में ले रहे है।
#Varanasi @ssrajamouli is just human. After many sleepless nights and so much effort, anyone gets frustrated when things go wrong. We all show that frustration on God and our loved ones. He did the same, he showed it on God, his father, and his wife.
No need to connect this to…
— U & I Studios (@uandistudios) November 16, 2025
राजामौली ने की ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात
इवेंट में राजामौली ने भारतीय महाकाव्यों के लिए अपनी दिलचस्पी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "बचपन से ही मैं कई बार इस बारे में बात करता रहा हूं कि रामायण और महाभारत मेरे लिए क्या मायने रखते हैं और इन्हें बनाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट कैसे है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे रामायण के एक महत्वपूर्ण प्रसंग की शूटिंग इतनी जल्दी करने का मौका मिलेगा। हर सीन और हर डायलॉग लिखते समय, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं तैर रहा हूं।"
