'मैंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे, लेकिन कड़ी मेहनत करता रहूंगा- अक्षय कुमार

Sunday, Jan 05, 2025-05:42 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई फिल्में दी है। हालांकि, ‘‘बड़े मियां छोटे मियां", ‘‘सरफिरा'' और ‘‘खेल खेल में'' जैसी उनकी पिछली अधिकांश फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। ‘‘स्त्री 2'' और ‘‘सिंघम अगेन'' अपवाद रहीं, जिसमें अभिनेता ने विशेष भूमिका निभाई थी। वहीं, इन दिनों अक्षय कुमार आगामी फिल्म ‘‘स्काई फोर्स'' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।


 
‘स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इसके बावजूद हमें कड़ी मेहनत करती रहनी चाहिए। यही मैं स्वयं से कहता हूं। मैंने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा है। यदि कोई मुझसे इस बारे में बात करता है, तो मैं यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है।'' 

 

बात करें अक्षय की फिल्म ‘‘स्काई फोर्स'' की तो यह भारतीय वायुसेना अधिकारी टी विजया (वीर) पर आधारित है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो जाते हैं। अक्षय ने उनके साथी वायुसेना अधिकारी के ओ आहूजा की भूमिका निभाई है, जो विजया को खोजने के अभियान पर निकलते हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News