''मैं अपने शब्द वापस लेती हूं'' ''कृषि कानून वापस लाओ'' वाली टिप्पणी पर कंगना का यू-टर्न

Wednesday, Sep 25, 2024-02:01 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कंगना अक्सर ही ऐसे बयान देती हैं जो उन्हें चर्चा में ले आते हैं। वहीं कंगना ने हाल ही में वापस लिए तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग उठाई थी। कंगना के इस बयान पर विपक्ष ने हमला किया।

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं उनको अपनी ही पार्टी से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी ने खुद को कंगना के बयान से अलग-थलग कर लिया। BJP का साथ ना मिलने पर कंगना ने कहा कि  ये उनके निजी विचार थे। वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह अपने शब्द वापस लेती हैं।किसानों के मुद्दे पर वह पार्टी के साथ खड़ी हैं।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा-'पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे कृषि कानून पर सवाल किए और मैंने यह सुझाव दिया कि किसानों को इन कानूनों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहिए। मेरी इस बात से बहुत से लोग निराश हैं।'

कंगना ने आगे कहा-'जब कृषि कानून पेश हुए थे तो हम बहुत से लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन संवेदनशीलता और सहानुभूति से प्रधानमंत्री ने कानून वापस लिए थे। हम सब कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा रखें। मुझे यह बात भी ध्यान रखनी होगी कि मैं अब एक कलाकार नहीं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। मेरे विचार अपने नहीं होने चाहिए, पार्टी का स्टैंड होना चाहिए। यदि उनके शब्दों और सोच ने किसी को निराश किया है तो उन्हें खेद रहेगा वह अपने शब्द वापस लेती हैं।

PunjabKesari

 

बता दें कि कंगना रनौत ने मंडी में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि कानूनों को लेकर यह कहते हुए बयान दिया था कि उनकी बात पर विवाद हो सकता है। जैसा कि कंगना को आशंका थी, उनकी यह बात सोशल मीडिया में वायरल हो गई। कांग्रेस समेत तमान विपक्षी दलों ने इसे लपक लिया और भाजपा की घेराबंदी शुरू कर दी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News