IIT के छात्र ने ''KBC 16'' में जीते 12.50 लाख रुपये, बिग बी से साझा की जीवन के संघर्ष की कहानी

Tuesday, Feb 25, 2025-11:55 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले IIT छात्र प्रियांशु चमोली ने भाग लिया। प्रियांशु ने न सिर्फ हॉट सीट पर कब्जा किया, बल्कि शानदार जवाब देकर 12.50 लाख रुपये भी जीते। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बिग बी से खुलकर बात की।

IIT प्रियांशु चमोली के बारे में जानकारी

प्रियांशु का मूल स्थान उत्तराखंड के टिहरी गांव से है, लेकिन वह अब ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। वह IIT दिल्ली से कंप्यूटर मेकेनिक्स में बीटेक कर रहे हैं। प्रियांशु ने 10वीं और 12वीं की क्लास में शानदार प्रदर्शन किया था, 10वीं में उन्होंने 99.8% और 12वीं में 98% अंक हासिल किए थे। इसके बाद, उन्होंने 2023 में IIT दिल्ली में प्रवेश लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

जीती हुई राशि का कहां उपयोग करेंगे IIT प्रियांशु

अब, सालों की मेहनत के बाद प्रियांशु बिग बी के शो में पहुंचे और हॉट सीट पर बैठे। शो के दौरान, उन्होंने अपनी समझदारी से 12.50 लाख रुपये जीते। उन्होंने अमिताभ बच्चन से यह भी साझा किया कि, IIT के पहले साल में उन्होंने उन दोस्तों को ट्यूशन दी थी, जो टर्म एग्जाम में फेल हो गए थे। प्रियांशु ने उन्हें पढ़ाया, जिसके बाद वे सभी एग्जाम पास कर पाए। शो में प्रियांशु ने यह भी बताया कि वह अपनी जीती हुई राशि का उपयोग समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने में करेंगे।

'कौन बनेगा करोड़पति' शो की लोकप्रियता

अमिताभ बच्चन का यह शो पिछले 25 सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इसका पहला सीजन 2000 में आया था, और तब से लेकर अब तक बिग बी इस शो के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News