इंदर कुमार की प्रार्थना सभा, श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे सलमान

Tuesday, Aug 01, 2017-04:29 PM (IST)

मुंबई : जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को एक्टर इंदर कुमार की प्रार्थना सभा रखी गई। इस सभा में रजा मुराद, रोनित रॉय, मुकेश ऋषि, सुनील पॉल और पूर्व ससुर राजू करिया (पहली पत्नी सोनल करिया के पिता) सहित कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हालांकि, इस दौरान सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स गायब रहे, जिनके साथ इंदर ने स्क्रीन शेयर की थी। 

 

PunjabKesari

44 साल के इंदर कुमार का निधन गुरुवार देर रात उनके मुंबई स्थित फ़्लैट पर हुआ था। उनकी मौत हॉर्ट अटैक के कारण नींद में ही हो गई। इंदर ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2002) में मिहिर विरानी का रोल किया था। 

PunjabKesari

1996 में फिल्म ‘मासूम’ से इंदर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने गजगामिनी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 
 PunjabKesari
2009 में वे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वॉन्टेड’ में नजर आए थे। सलमान के साथ इंदर ने 'वांटेड' के अलावा, 'तुमको न भूल पाएंगे' (2002) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) में भी काम किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News