मेरे बाल नोचे, गालियां दी और घूंसे मारे..''इंडियाज बेस्ट डांसर'' फेम वरुण डागर के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार

Thursday, Apr 20, 2023-11:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के कंटेस्टेंट रहे चुके वरुण डागर हाल ही में पुलिस ने दुर्व्यवहार का शिकार हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई आपबीती भी सुनाई, जिसके बाद उनके फैंस का गुस्सा काफी भड़क गया है। 
 
PunjabKesari

 

बी ब्लाक पार्किंग वाले ने दी गालियां

वरुण डागर ने इंस्टाग्राम जो वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पब्लिक के बीच वरुण के साथ कैसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें धक्का-मुक्की के साथ आगे ले जाया जा रहा है। अपने साथ हुई आपबीती सुनाते हुए उन्होंने लिखा- जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ बी ब्लॉक की पार्किंग वाले भी आए और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई। इसी बीच, मैं अपना समान पैक कर रहा था तो बी ब्लाक पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कालर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल... । उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा 2 पार्किंग वाले जिसने लास्ट में धक्का दिया और दूसरा वो जो मुझे खींच कर ले जा रहा था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Dagar (@varun_dagar03)

पुलिस को मेरा परफॉर्म करना पसंद नहीं

वहीं, मीडिया से बातचीत में वरुण ने बताया, "पुलिस वालों को इस तरह से मेरा परफॉर्म करना पसंद नहीं था। वो अक्सर मुझे टोकते थे, लेकिन मैंने कभी अपना डांस रोका नहीं। अब हल्ला गुल्ला शायद पुलिस को पसंद नहीं आया और वह तुरंत एक्टिव मोड में आ गए।"  


वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वरुण को वहां से इसलिए हटाया गया था क्योंकि वहां खूब भीड़ इकट्ठी हो गई थी और रास्ता ब्लॉक हो गया था। वरुण को पहले भी दो बार रास्ते से हटाया जा चुका है और वहां परफॉर्मेंस के लिए अनुमति लेने को कहा जा चुका है।  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News