Laapataa Ladies के Oscar 2025 में शामिल होने का भारतीय रेलवे ने मनाया जश्न, कहा- ''ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई!''
Thursday, Sep 26, 2024-11:08 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 में के लिए चुना गया है, जिसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट बेहद खुश हैं। फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिलते ही आमिर खान और किरण राव ने अपनी खुशी भी व्यक्त की थी। वहीं अब भारतीय रेलवे ने भी फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 में शामिल होने का जश्न मनाया और इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है।
'मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने 'लापता लेडीज' की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई! इंडियन रेलवे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है"।
बता दें, सोमवार को नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता स्टारर लापता लेडीज को को 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' की तरफ से ऑस्कर 2025 में बेस्ट फॉरेन कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था। वहीं, अब इसके ठीक दो दिन बाद अब संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' को UK ने 2025 में होने वाले ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के तौर पर चुना है।