कभी प्यार की गोद में रखा तो कभी लिपलाॅक..जब प्रिया बनर्जी के हाथों में लगी मेहंदी तो इस अंदाज में दिखे प्रतीक बब्बर

Wednesday, Feb 19, 2025-10:33 AM (IST)

मुंबई: प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को  प्रिया बनर्जी संग इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों ने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने खास दिन की झलक दिखाई थी।अब कपल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मेहंदी के फंक्शन पीले और हरे रंग को ना चुनकर प्रतीक और प्रिया ने  रेड कलर आउटफिट पहना था।

PunjabKesari

 

दोनों ही रेड में ट्विन करते नजर आए जिनमें वे बेहद प्यारे लग रहे हैं।अपनी मेहंदी सेरेमनी में प्रिया ने स्लीव्लेस टॉप के साथ मैचिंग लहंगा पहना था।

PunjabKesari

इसके उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया था।  प्रिया ने हैवी ईयररिंग्स और मांग टीका पेयर किया था।

PunjabKesari

अपने लुक उन्होंने अपने बालों की चोटी बनाकर पूरा किया और माते पर लाल बिंदी भी लगाई जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं प्रतीक बब्बर भी रेड कलर की थ्री-पीस शेरवानी में किसी से कम नहीं लग रहे थे। फंक्शन में वे अपनी दुल्हनिया के साथ कोजी होते भी नजर आए। तस्वीरों में प्रिया कोअपने हाथों में मेहंदी लगवाते देखा जा सकता है।

PunjabKesari

एक तस्वीर में प्रिया अपने दोनों हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं। प्रिया ने अपनी शादी के लिए मिनिमल मेहंदी डिजाइन चुना था। 

PunjabKesari

उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें आर्टिस्ट को उनके पैर पर मेहंदी लगाते देखा जा सकता है। 

PunjabKesari
कई फोटोज में प्रिया और प्रतीक एक-दूसरे के साथ कोजी होते दिखे। इस तस्वीर में दोनों लिपलॉक करते भी दिखाई दिए।

PunjabKesari

एक फोटो में प्रिया प्रतीक को गले लगाकर दुलार करती भी नजर आईं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मेहंदी।' फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

बता दें कि प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने वैलेंटाइन डे पर अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर पर शादी रचाई थी लेकिन उनके पिता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर को इनवाइट नहीं किया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News