मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी भाई की शादी में छाईं करीना, लाल साड़ी में दुल्हन-सी सजी पत्नी को देख घायल हुए सैफ

Saturday, Feb 22, 2025-09:49 AM (IST)

मुंबई: आदर जैन ने 21 फरवरी को  आलेखा आडवाणी के साथ सात फेरे लिए। इस ग्रैंड वेडिंग में करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंची। भाई की शादी में करीना चौदवीं का चांद बनकर आईं। आप भी डालिए तस्वीरों पर एक नजर...

PunjabKesari

कजिन आदर जैन की शादी में करीना कपू पति सैफ अली खान के साथ एकदम शाही लुक में पहुंची। एक्ट्रेस ने इस स्पेशल दिन के लिए रेड साड़ी कैरी की।

PunjabKesari

मांग में सिंदूर, माथे पर छोटी सी बिंदी और गले में ग्रीन कलर का हैवी नेकपीस करीना के लुक को चार-चांद लगा रहा है।

PunjabKesari

इस लुक में करीना कपूर एकदम नई दुल्हन जैसी लग रही हैं। करीना कपूर ने अपने हाथ में एक पोटली बैग भी लिया हुआ है. जो उनके लुक को और शानदार बना रहा है।जैसी एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली हर किसी की निगाह उनपर थम गई।

 

PunjabKesari

सैफ अली खान इस दौरान ब्लैक कलर की शेरवानी में दिखे। सैफ का ये मूंछ वाला लुक एक परफेक्ट नवाबी वाइब दे रहा है। एक्टर ने अपनी वाइफ का हाथ थामकर रेड कार्पेट पर कई सारे पोज दिए। दोनों की जोड़ी पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं।


बता दें कि हमले के बाद कपल पहली बार एकसाथ किसी फंक्शन पर पहुंचा है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News