IPL 2024 Final: फैमिली संग टीम को सपोर्ट करने चेन्नई पहुंचे शाहरुख खान, बीमार पड़ने के बाद भी नहीं रुके एक्टर
Sunday, May 26, 2024-04:20 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. आज रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का फिनाले होने जा रहा है। ये फिनाले मैच शाम 7 बजे के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा। ऐसे में मैच लवर्स ने कुछ घंटे पहले ही स्टेडियम पहुंचना शुरू कर दिया है। इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने भी मैच देखने के लिए चेन्नई की उड़ान भर ली है।
King Shah Rukh Khan along with his family leaving Mumbai for IPL Final at Chepauk🔥🔥
— 𓀠Srkian_امرین (@Amreen_Srkian) May 26, 2024
Allah please don't break hearts of my king 🥲🙏
KKR For The Win Inshaallah🤞💜#ShahRukhKhan#SuhanaKhan#AbramKhan#AryanKhan#GauriKhan#AmiKKR pic.twitter.com/zrqJpkhgfD
मालूम हो शाहरुख खान दो दिनों तक अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 23 मई को मुंबई लौटे थे। ऐसे में अब वह केवल 2-3 दिन घर में आराम करने के बाद फिर से मैच देखने के लिए रवाना हो गए हैं। शाहरुख ने परिवार संग रविवार दोपहर को चेन्नई के लिए उड़ान भरी है। खान परिवार अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने पहुंच रहा हैं।
काम की बात करें तो शाह रुख खान जल्द ही YRF की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान और किंग' में नजर आएंगे।