Kapil Sharma Show: अशनीर ग्रोवर के ''राइज एंड फॉल'' के चलते कीकू शारदा ने छोड़ा ''द ग्रेट इंडियन कपिल शो'',अब सामने आ गया सच
Friday, Sep 05, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फेम काॅमेडियन कीकू शारदा इस समय चर्चा में हैं।बीते दिनों खबर आई थी कि एक्टर-कॉमेडियन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को छोड़ दिया है। कहा जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक से बहस के बाद उन्होंने कपिल के शो से किनारा कर लिया है। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि वह अशनीर ग्रोवर के 40 दिन चलने वाले रियलिटी शो 'राईड एंड फॉल' में नजर आएंगे। इसी के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। अब काकू ने तो नहीं लेकिन शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बता दी है।
उन्होंने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं। जब अर्चना पूरन सिंह से कीकू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'ये बिल्कुल भी सच नहीं है।'
वहीं एक सोर्स ने बताया कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं आप उन्हें आने वाले एपिसोड्स में देखेंगे।उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर ली है। कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक अहम हिस्सा हैं।
बता दें कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का सेट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों बहस कर रहे थे। जिसमें कीकू ने कहा- 'टाइमपास कर रहा हूं?' इस पर कृष्णा ने दुखी होते हुए कहा- 'तो फिर ठीक है आप कर लो। आप कर लो भाई कोई प्राब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।' फिर कीकू बोले, 'बात ये है कि मुझे बुलाया है तो मैं आपना खत्म कर लूं पहले।' कृष्णा ने कहा- 'मैं आपको पसंद करता हूं और इज्जत भी करता हूं। मैं चिल्लाना नहीं चाहता।' फिर कूकी ने कहा, 'आवाज बढ़ाने की बात नहीं है। आप इसको गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं।' अब इसके बाद लोगों ने ये कयास लगाया कि शायद इसी वजह से कीकू शो छोड़ रहे। मगर कुछ ने इसे फर्जी बताया था।