Kapil Sharma Show: अशनीर ग्रोवर के ''राइज एंड फॉल'' के चलते कीकू शारदा ने छोड़ा ''द ग्रेट इंडियन कपिल शो'',अब सामने आ गया सच

Friday, Sep 05, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फेम काॅमेडियन कीकू शारदा इस समय चर्चा में हैं।बीते दिनों खबर आई थी कि एक्टर-कॉमेडियन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को छोड़ दिया है। कहा जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक से बहस के बाद उन्होंने कपिल के शो से किनारा कर लिया है। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि  वह अशनीर ग्रोवर के 40 दिन चलने वाले रियलिटी शो 'राईड एंड फॉल' में नजर आएंगे। इसी के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। अब काकू ने तो नहीं लेकिन शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने बता दी है।

PunjabKesari

उन्होंने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं। जब अर्चना पूरन सिंह से कीकू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'ये बिल्कुल भी सच नहीं है।' 

PunjabKesari

वहीं एक सोर्स ने बताया कीकू शो नहीं छोड़ रहे हैं आप उन्हें आने वाले एपिसोड्स में देखेंगे।उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर ली है। कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक अहम हिस्सा हैं।

PunjabKesari

बता दें कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का सेट से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों बहस कर रहे थे। जिसमें कीकू ने कहा- 'टाइमपास कर रहा हूं?' इस पर कृष्णा ने दुखी होते हुए कहा- 'तो फिर ठीक है आप कर लो। आप कर लो भाई कोई प्राब्लम नहीं है। मैं जाता हूं यहां से।' फिर कीकू बोले, 'बात ये है कि मुझे बुलाया है तो मैं आपना खत्म कर लूं पहले।' कृष्णा ने कहा- 'मैं आपको पसंद करता हूं और इज्जत भी करता हूं। मैं चिल्लाना नहीं चाहता।' फिर कूकी ने कहा, 'आवाज बढ़ाने की बात नहीं है। आप इसको गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं।' अब इसके बाद लोगों ने ये कयास लगाया कि शायद इसी वजह से कीकू शो छोड़ रहे। मगर कुछ ने इसे फर्जी बताया था।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News