शादी के 8 साल बाद टूट गए Monali Thakur के पति संग 'मोह मोह के धागे', ले रही हैं विदेशी बिजनेसमैन संग तलाक!
Thursday, Sep 04, 2025-09:38 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उनकी अब उनकी मैरिड लाइफ में तुफान आ गया है। शादी के 8 साल बाद सिंगर अपने विदेशी बिजनेसमैन पति माइक रिक्टर से अलग होने वाली हैं।
दोनों के तलाक की अफवाहों से खबरों का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि मोनाली ठाकुर की शादी खतरे में है। मोनाली ने पति माइक को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया। इसके साथ ही दोनों के बीच बातचीत भी बंद बताई जा रही है।
दरअसल, मोनाली ठाकुर और माइक रिक्टर का रिश्ता टूटने की वजह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को ठहराया जा रहा है। माइक जहां स्विट्जरलैंड में रहते हैं तो सिंगर को काम के सिलसिले में इंडिया में ही रहना पड़ता है।
अब अलग-अलग देशों में रहने के कारण इस कपल के बीच दूरियां आ गई हैं हालांकि, अभी तक सिंगर ने इस मामले पर चुप्पी बनाई हुई है और तलाक की खबरों को फिलहाल कन्फर्म नहीं किया है। वहीं फैंस सिंगर के तलाक की खबरें पढ़कर ही टेंशन में आ गए हैं। एक के बाद एक सेलिब्रिटीज के अलग होने की खबरों से लोगों के दिल टूट गए हैं।