Viral Pic: Tejasswi Prakash बनीं Celebrity MasterChef की विनर! ट्राॅफी और चेक थामें दिखी टीवी की ''नागिन''

Friday, Feb 21, 2025-12:20 PM (IST)


मुंबई: कुकिंग रियालिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इस समय चर्चा में हैं। ये शो छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में  कई बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया है जो इस वक्त अपने स्वादिष्ट खाने से जजेस का खूब दिल जीत रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर  टीवी की खूबसूरत नागिन तेजस्वी प्रकाश की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शो का विनर अनाउंस हो गया है। इस फोटो में कोई और नहीं बल्कि टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विजेता बनती दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

इस फोटो में एक्ट्रेस शो के जजेस से विनर की ट्रॉफी और चेक लेती नजर आ रही हैं।तस्वीर में एक्ट्रेस को शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान तीनों शो की प्राइज मनी वाला चेक देते हुए नजर आ रहे हैं. चेक पर 25 लाख की प्राइज मनी लिखी हुई है।

PunjabKesari

 

तस्वीर में तेजस्वी पिंक कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं जजेस ने ब्लैक आउटफिट कैरी की है। फोटो शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- 'मुझे भी इनकी जीत की खुशी है, लेकिन रूको जरा, सब्र करो..'  इस कैप्शन को पढ़ कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वायरल हो रही इस फोटो में कोई सच्चाई नहीं है हालांकि फिर भी लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विनर क्या Tejasswi Prakash वाकई में होंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

शो का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सभी सेलिब्रिटीज को दो टीमों में बांटा जाएगा, इसके बाद उन्हें अपने डिश थिएटर में आने वाले दर्शकों को बेचनी होगी। अब देखना यह है कि इस टास्क में कौन सी टीम खरी उतरती है और कौन मात खाती है?


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News