Adorable! श्रद्धा आर्या ने पहली बार दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा, बेटी सिया और बेटे शौर्य पर जमकर प्यार लुटाता दिखा कपल

Tuesday, Dec 02, 2025-03:32 PM (IST)

मुंबई. टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है। 29 नवंबर 2025 को नन्हे-मुन्हे  सिया और शौर्य एक साल के हो गए और 2 दिसंबर को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया।

SaveClip


एक साल बाद बच्चों का चेहरा रिवील

श्रद्धा आर्या ने पहली बार अपने जुड़वा बच्चों की झलक दुनिया को दिखाई है। पोस्ट की गई तस्वीरों में पूरा परिवार एक साथ बेहद खुश नजर आ रहा है।

SaveClip

 

पहली तस्वीर में सिया और शौर्य कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि श्रद्धा और उनके पति राहुल नागल पीछे खड़े होकर बच्चों को प्यार से पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

एक तस्वीर में राहुल बेटे शौर्य को गोद में लिए हुए दिखाई देते हैं।

SaveClip

वहीं दो अन्य तस्वीरों में श्रद्धा अपनी बेटी सिया को प्यार से थामे नजर आ रही हैं।

अन्य तस्वीरों में बर्थडे डेकोरेशन, खूबसूरत केक और रंग–बिरंगी लाइट्स देखने को मिल रही हैं, जो पूरे सेलिब्रेशन को बेहद खूबसूरत बना रही हैं।

SaveClip


इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- “सिया और शौर्य… हमारे छोटे बवंडर अब 1 साल के हो गए।”

SaveClip

 

उनकी इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने खूब प्यार लुटाया है।
  

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

 
बता दें , श्रद्धा आर्या ने पिछले एक साल तक अपने बच्चों को पूरी प्राइवेसी दी और अब उनके पहले जन्मदिन पर यह खुशी दुनिया से शेयर की। परिवार की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं और फैंस इस खूबसूरत फैमिली को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News