Adorable! श्रद्धा आर्या ने पहली बार दिखाया जुड़वा बच्चों का चेहरा, बेटी सिया और बेटे शौर्य पर जमकर प्यार लुटाता दिखा कपल
Tuesday, Dec 02, 2025-03:32 PM (IST)
मुंबई. टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है। 29 नवंबर 2025 को नन्हे-मुन्हे सिया और शौर्य एक साल के हो गए और 2 दिसंबर को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया।
एक साल बाद बच्चों का चेहरा रिवील
श्रद्धा आर्या ने पहली बार अपने जुड़वा बच्चों की झलक दुनिया को दिखाई है। पोस्ट की गई तस्वीरों में पूरा परिवार एक साथ बेहद खुश नजर आ रहा है।
पहली तस्वीर में सिया और शौर्य कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि श्रद्धा और उनके पति राहुल नागल पीछे खड़े होकर बच्चों को प्यार से पकड़े हुए मुस्कुरा रहे हैं।
एक तस्वीर में राहुल बेटे शौर्य को गोद में लिए हुए दिखाई देते हैं।
वहीं दो अन्य तस्वीरों में श्रद्धा अपनी बेटी सिया को प्यार से थामे नजर आ रही हैं।
अन्य तस्वीरों में बर्थडे डेकोरेशन, खूबसूरत केक और रंग–बिरंगी लाइट्स देखने को मिल रही हैं, जो पूरे सेलिब्रेशन को बेहद खूबसूरत बना रही हैं।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- “सिया और शौर्य… हमारे छोटे बवंडर अब 1 साल के हो गए।”
उनकी इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने खूब प्यार लुटाया है।
बता दें , श्रद्धा आर्या ने पिछले एक साल तक अपने बच्चों को पूरी प्राइवेसी दी और अब उनके पहले जन्मदिन पर यह खुशी दुनिया से शेयर की। परिवार की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं और फैंस इस खूबसूरत फैमिली को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
