जैकलीन फर्नांडिस ने किया अपने पुराने स्कूल का दौरा, स्टूडेंट्स के साथ क्लिक करवाई तस्वीरें और दिए ऑटोग्राफ
Tuesday, Dec 30, 2025-04:57 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा दयालु स्वभाव और ज़मीन से जुड़े व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें अक्सर गरीब बच्चों, पीड़ितों और बेजुबानों के प्रति प्यार जाहिर करते देखा गया है। वहीं, हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने पुराने स्कूल का दौरा किया, जिससे वहां के छात्र, शिक्षक और स्टाफ भावुक हो उठे। इस दौरान का वीडियो भी जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडिस सिंपल लुक में अपने स्कूल पहुंची। उन्हें देख हर बच्चे के चेहरे पर स्माइल आ गई। इस दौरान एक्ट्रेस ने स्टेज पर माइक से बच्चों के साथ बातें की और अपनी यादें शेयर की।

इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी ली और उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इस दौरान छात्रों और टीचर्स का उत्साह देखने ही लायक था।
इस पोस्ट को शेयर कर जैकलीन फर्नांडिस ने कैप्शन में लिखा-'अपने पुराने स्कूल में वापस आकर बहुत अच्छा लगा! सेक्रेड हार्ट स्कूल! इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद।'
फैंस अब जैकलीन के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस बहुत जल्द फिल्म वेलकम टू द जंगल में नज़र आएंगी।
