जैकलीन फर्नांडिस के घर पहली बार विराजे विघ्नहर्ता, बप्पा की भक्ति में लीन दिखी एक्ट्रेस
Thursday, Aug 28, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स तक हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन है। कई स्टार्स ने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया। इस बार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने पहली बार अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना की है।
उन्होंने बप्पा की मूर्ति को बड़े प्यार से सजाया और रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की सजावट की. पूजा की थाली, दीपक और हर छोटी डिटेल में उनका भक्ति भरा अंदाज नजर आया। ट्रेडिशनल साड़ी में सजी जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
पूजा के दौरान उनका उत्साह और भक्ति भरा अंदाज कैमरे में कैद हुआ।
इस तस्वीर में जैकलीन गणपति बप्पा की आरती करती नजर आ रही हैं, उनका भक्ति भरा अंदाज बहुत खूबसूरत लग रहा है।
इस तस्वीर में जैकलीन फर्नांडिस बप्पा की मूर्ति को फूल अर्पित करती दिखाई दे रही हैं। उनकी मुस्कुराहट उनकी एक्साइटमेंट को बयां कर रही है। जैकलीन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'पहली बार घर में बप्पा का स्वागत, यह नई शुरुआत खुशियों और आशीर्वाद से भरी हो, गणपति बप्पा मोरया!'
वर्कफ्रंट पर जैकलीन आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आई थीं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जैकलीन फर्नांडिस के पास फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' है।