‘जहां तुम हो’ में जब इस हसीना ने उतारे अपने कपड़े..., वीडियो वायरल?

Thursday, Dec 29, 2016-08:43 AM (IST)

मुंबई: आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है। इस ज़माने में कब क्या हो जाए आप कुछ भी कह नहीं सकते हैं। कब कोई एक आम इंसान चंद दिनों में एक फोटो के कारण इंटरनेट सेंसेशन बन जाए और कब कोई खास इंसान एक वीडियो के कारण लोगों की नज़रों से उतर जाए। कुछ भी कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही हो रहा है टी-सीरीज द्वारा रिलीज किए गए बोल्ड गाने ‘जहां तुम हो’ के साथ भी। जैसे ही यह गाना सोशल मीडिया पर आया है, वायरल होना शुरु हो गया। अब तक इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोग शेयर कर चुके हैं।

बता दें कि असल में यह गाना एक म्यूजीशियन श्रेय सिंघल ने बनाया है, जिसके वीडियो को बहुत ही हॉट अंदाज़ में शूट किया गया है। इस वीडियो में श्रेय सिंघल खुद एक्टिंग करते हुए भी दिख रहे हैं और उनके साथ बेहद ही हॉट आकांक्षा पुरी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते दिख रही है। गाने के लियरिक्स अभय उपाध्याय ने लिखे हैं, जो कि इस हॉट रोमांटिक गाने पर चार चांद लगाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News