Raghav Juyal ने Sakshi Malik को जड़ा थप्पड़! ट्रोलिंग के बाद कोरियोग्राफर ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी
Wednesday, Aug 06, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई: एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखने के बाद यूजर्स भी दंग रह गए। वायरल वीडियो में राघव और साक्षी एक-दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आ रहे थे जिसमें बाद राघव ने गुस्से में आकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ देते हैं।
Raghav Juyal ने Sakshi Malik को जड़ा थप्पड़! ट्रोलिंग के बाद कोरियोग्राफर ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी#RaghavJuyal #SakshiMalik #RaghavSakshiSlapScene #BollywoodNews #TelevisionNews pic.twitter.com/kBnaM7fpCU
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) August 6, 2025
वहीं साक्षी भी उनके बालों को खींच रही हैं। अब जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो दोनों की तीखी बहस देखने के बाद लोग भी उन्हें ट्रोल करने लग गए हालांकि बाद में दोनों स्टार्स ने क्लियर किया और बताया कि ये सिर्फ एक एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा था।
मामला बढ़ते देख राघव जुयाल और साक्षी मलिक ने रेडिट पर उसी वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा-'दोस्तों ये हमारे ड्रामे की स्क्रिप्ट के लिए हमारी सीन प्रैक्टिस थी। प्लीज ये न सोचें कि ये सब रियल है, सिर्फ अच्छा एक्टर बनने की एक प्रैक्टिस है।'
साक्षी मलिक ने भी स्पष्ट करते हुए कहा-'फ्रेंड्स, ये हाल ही में हुई एक एक्टिंग प्रैक्टिस के सेशन से जुड़ा सीन था। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। सिर्फ 4 एक्टर्स एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है कि आप भी समझ गए होंगे।'