जयदीप अहलावत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता दयानंद का निधन

Wednesday, Jan 15, 2025-08:43 AM (IST)

मुंबई. एक्टर जयदीप अहलावत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्टर के पिता दयानंद अहलावत का सोमवार की रात निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पिता के निधन से एक्टर बुरी तरह टूटकर बिखर गए हैं। वह परिजनों के साथ पिता के पार्थिव शरीर को लेकर हरियाणा अपने होम टाउन चले गए हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

PunjabKesari
एक्टर की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया- जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है। वह अपने परिवार और प्यार के बीच स्वर्ग सिधार गए। जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने गहरे सदमे से उबर रहे हैं। हम आपकी समझदारी और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।


जयदीप अपने पिता के काफी क्लोज थे। इससे पहले एक इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने बताया था कि उनके माता-पिता दोनों शिक्षक थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया ताकि वह अभिनय में अपना करियर बना सकें।

बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News