‘ठग लाइफ’ एक्टर अर्जुन चिदंबरम ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पारंपरिक लुक में दूल्हा-दुल्हन ने जीता फैंस का दिल

Wednesday, Jul 16, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आ चुके एक्टर अर्जुन चिदंबरम अब सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जयश्री चंद्रशेखरन के साथ शादी कर ली है। कपल ने चेन्नई में एक प्राइवेट सेरेमनी में हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस चिदंबरम को खूब बधाइयां दे रहे हैं।

PunjabKesari


चिदंबरम और जयश्री की शादी की पहली तस्वीर जो सोशल मीडिया पर सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि कपल बेहद सिंपल और पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रहा है। जयश्री ने शादी के लिए तमिल लुक चुना है जिसके लिए उन्होंने मदीसर और अंडाल कोंडाई को ध्यान में रखा। एक्टर अर्जुन चिदंबरम ने पंचकच्छम धोती और सिल्क शर्ट पहने दूल्हा बने। दोनों ही शादी के जोड़े में खूब जचे। फैंस भी कपल की इस तस्वीर को जमकर लाइक कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Chidambaram (@arjunchidambaram)

इसके अलावा कपल की एक वेडिंग रिसेप्शन की फोटो भी सामने आई है, जिसमें एक्टर ने ब्लैक टक्सीडो सूट में डैशिंग लग रहे हैं, जबकि जयश्री चंद्रशेखरन ने ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी पहनी है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
 
वर्कफ्रंट
बता दें, एक्टर अर्जुन चिदंबरम ने साउथ में कॉमेडी फिल्म ‘मूने मूनू वर्थाई’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म ‘निरकोंडा पारवई’ से मिली थी। इसके अलावा अर्जुन चिदंबरम को मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: I’ में भी देखा जा चुका है। अब जल्द ही वो तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘एलियन’ में नजर आएंगे।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News