खुशी कपूर ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-''अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीती हूं''

Friday, Jul 18, 2025-09:21 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरती हुईं एक्ट्रेस खुशी कपूर अक्सर अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा मुद्दा उठाया, जो अक्सर ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी महिलाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है और वो है कॉस्मेटिक सर्जरी। सोशल मीडिया पर हमेशा से अफवाहें उड़ती रही हैं कि खुशी ने अपने लुक को निखारने के लिए कोई सर्जरी करवाई है। अब इस पर उन्होंने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में खुशी कपूर ने कहा, “हां, मैंने अपने रूप में थोड़ा बदलाव किया है। लोग अक्सर मानते हैं कि मैंने अपने ऊपर बहुत सी कॉस्मेटिक चीजें की हैं, लेकिन मैं यह नहीं मानती कि लुक को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करना कोई गुनाह है।”

खुशी कपूर ने यह भी स्पष्ट किया कि वो अपने लुक्स के साथ चीटिंग में विश्वास नहीं रखतीं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए, और मेरे आसपास के लोगों के लिए जरूरी है कि जो भी बदलाव हो वो ईमानदारी से हो। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो लुक्स को लेकर झूठ बोलें।”
 


खुशी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें कई युवा फॉलो करते हैं और ऐसे में उनकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वो सच साझा करें। अगर हम जैसे लोग अपने लुक्स को लेकर खुलकर बात नहीं करेंगे, तो ये और बड़ी समस्या बन जाएगी। लोग हमेशा आपको जज करते हैं, लेकिन ज़रूरी है कि हम खुद को लेकर ईमानदार रहें।” 
बोल्ड अंदाज़ में खुशी ने कहा कि लोग हमेशा कुछ ना कुछ कहेंगे, लेकिन वो अपनी ज़िंदगी को अपने ढंग से जीती हैं। कुछ लोग कहेंगे कि मैंने खुद को क्यों बदला और कुछ कहेंगे क्यों नहीं बदला। सच यह है कि कोई मुझसे इस बहस में जीत नहीं सकता। मैं अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीती हूं।”


खुशी कपूर के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था, जहां उनके अभिनय को सराहा गया।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News