राधिका मर्चेंट की राह पर जाह्नवी कपूर:फूलों की साड़ी पहन ''परम सुंदरी'' बनीं श्रीदेवी लाडली, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिए पोज

Saturday, Aug 09, 2025-11:09 AM (IST)

मुंबई: जाह्नवी कपूर बी-टाउन की फैशन क्वीव हैं। श्रीदेवी की लाडली  वाकई में एक सच्ची फैशनिस्ता हैं, और यह बात उनके हर लुक में साफ झलकती है। जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में बिजी हैं।

PunjabKesari

हाल ही में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कपिल शर्मा के शो पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची। पहले हम सिद्धार्थ के लुक की बात करते हैं जोकैजुअल लुक में नजर आए। अब आते हैं जाह्नवी के लुक पर  प्रमोशन के दौरान हसीना ने तोरणी के कस्टम-मेड साड़ी में शिरकत की जो एक साथ ही टाइमलेस, फ्रेश और फेमिनिन अहसास दे रही थी। 

PunjabKesari

गुलाबी और सफेद रंग की यह साड़ी नाज़ुक डिटेल्स से सजी हुई थी लेकिन असली ध्यान खींचने वाला हिस्सा था इसका पल्लू। इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि यह मोगरे के फूलों की कोमल और सुगंधित खूबसूरती की याद दिलाए।  उन्होंने अपना लुक ग्लोसी मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया।

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

जाह्नवी का लुक कुछ-कुछ राधिका मर्चेंट लुक की याद दिलाता है। 2024 में अपनी हल्दी सेरेमनी के दौरान दुल्हन बनने जा रही राधिका ने फैशन प्रेमियों को एक सनशाइन-येलो कढ़ाईदार लहंगे से दिल चुराया लेकिन असली चर्चा का विषय बना उनका दुपट्टा।यह खास दुपट्टा 90 से ज्यादा गेंदे के फूलों और टगर जाल से सजाया गया था।

PunjabKesari

दोनों ही लुक एक ही जैसे हैं और निश्चित तौर पर फ्लोरल ड्रेसिंग के एक नए दौर की शुरुआत कर रहे हैं।यह कहने की ज़रूरत नहीं कि फैशन केवल डिज़ाइन या स्टाइल का ही नहीं, बल्कि एहसास का भी मामला है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News