''मेरा फेवरेट चेहरा...'' पत्नी कियारा आडवाणी के बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का प्यार भरा पोस्ट

Friday, Aug 01, 2025-10:46 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी  31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में हर कोई एक्ट्रेस बधाई देता नजर आया। वहीं अब उनके पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के नाम रोमांटिक पोस्ट शेयर किया।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वाइफ कियारा आडवाणी की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

PunjabKesari

 

तस्वीर में एक्ट्रेस पिंक कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहने हुए पोज दे रही हैं। मैचिंग स्टिलेटोज सैंडल, एक स्टाइलिश बैग और खुले कर्ली बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया। फोटो में एक्ट्रेस खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फोटो के लिखा-'किसी भी जगह पर मेरा पसंदीदा चेहरा.. हैप्पी बर्थडे लव..'इस लाइन के साथ सिद्धार्थ ने एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

 

बता दें कि सिड-कियारा ने साल 2023 में शादी की थी। अब कपल एक प्यारी बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा फिल्म 'वॉर 2' में नजर आने वाली हैं. इसमें एक्ट्रेस पहली बार ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर करेंगी।फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में हैं।वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आएंगे। ये फिल्म 29 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News