दिल्ली की सड़कों से अवारा कुत्तों को हटाने के SC के फैसले पर भडकीं जाह्नवी, रुपाली गांगुली ने भी उठाया सवाल

Tuesday, Aug 12, 2025-04:34 PM (IST)

मुंबई. दिल्ली और एनसीआर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि अब सड़कों से इन कुत्तों को हटाकर उन्हें शेल्टर होम्स में रखा जाए। यह कदम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि इस फैसले के बाद टीवी और बॉलीवुड से कई सितारों ने नाराज़गी जताई है और इस पर अपना विरोध जताया है, जिनमें जाह्नवी कपूर से लेकर धनश्री वर्मा का नाम शामिल है।

PunjabKesari

जाह्नवी कपूर ने जताया दुख
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा- लोग इन्हें खतरा कहते हैं, लेकिन ये तो हमारी ज़िंदगी का हिस्सा हैं। ये वही कुत्ते हैं, जो दुकानों के बाहर बिस्किट के लिए खड़े होते हैं, रात में पहरा देते हैं, बच्चों के घर लौटने पर पूंछ हिलाते हैं। इन्हें सड़क से हटाना, इनकी आज़ादी छीनना होगा।
 

 

PunjabKesari
 

 

रूपाली गांगुली ने उठाया सवाल
'अनुपमा' फेम टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- कुत्ते सिर्फ जानवर नहीं हैं, ये हमारे रक्षक हैं। हमारी परंपराओं में इनका धार्मिक महत्व है। ये मंदिरों की रखवाली करते हैं, दुकानों की निगरानी करते हैं। इन्हें हटाना ऐसा है जैसे किसी खतरे से पहले ही चेतावनी देने वाली घंटी बंद कर दी जाए। इन्हें टीका लगाएं, खाना दें और वहीं रहने दें जहां वे हैं, जो समाज अपने बेजुबानों की रक्षा नहीं कर सकता, वह अपनी आत्मा खो देता है।


सुप्रीम कोर्ट का आदेश
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हर कॉलोनी और इलाके से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर ले जाया जाए। अगर कोई संगठन या व्यक्ति इसमें रुकावट डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इंसानों की सुरक्षा सबसे पहले है, खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की। यह आदेश उन हमलों और रेबीज जैसी बीमारियों को रोकने के लिए दिया गया है, जो आवारा कुत्तों से जुड़ी हुई हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News