रेव पार्टी और सांप के जहर से जुड़े मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत, SC ने कार्यवाही पर लगाई रोक
Wednesday, Aug 06, 2025-01:15 PM (IST)

मुंबई: एल्विश यादव को रेव पार्टी में ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल केस में राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया है। जी हां, अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।
जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी कर एल्विश यादव की याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें उनके खिलाफ जारी याचिका और समन को रद्द करने की मांग की गई है।इससे पहले मई में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट रद्द करने से इंकार कर दिया था और कहा था कि मामले की पूरी कानूनी जांच की आवश्यकता है।
एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टियां आयोजित करते थे जिनमें विदेशी नागरिकों को भी बुलाया जाता था जिसमें सांप के जहर और अन्य अवैध दवाओं की सप्लाई की गई थी और उनका सेवन भी किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अप्रैल, 2024 में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें दावा किया गया था कि एल्विश यादव के सपेरों के साथ संबंध थे। चार्जशीट के साथ 24 गवाहों के बयान भी शामिल किए गए थे।
इसी चार्जशीट के खिलाफ एल्विश यादव ने 29 अप्रैल 2025 को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि उनके पास से न तो कोई सांप बरामद हुआ है और ना कोई ड्रग्स या मादक पदार्थ। यह भी कहा कि उनका अन्य आरोपियों से कोई संबंध नहीं है, इसलिए चार्जशीट रद्द कर दी जाए। हालांकि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिका रद्द करने से इनकार कर दिया था।
सांपों की जहर और ड्रग्स की तस्करी का मामला पहली बार साल 2023 में सामने आया था जब अक्टूबर में मेनका गांधी की एनजीओ 'पीपल्स फॉर एनिमल्स' ने एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। इसमें कहा गया कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ एनसीआर के एक फार्महाउस में वीडियो शूट करवाते हैं। रेव पार्टियां आयोजित करते हैं जिनमें गैरकानूनी तरीके से सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। इस केस में राहुल यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।पूछताछ में बताया था कि उसने एल्विश की रेव पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई की थी। उसके पास से पुलिस को 20एमएल के आसपास जहर भी बरामद हुआ था।