1 साल का हुआ ''जवान'' के डायरेक्टर Atlee का बेटा, पत्नी संग डिज्नीलैंड में मनाया लाडले का बर्थडे

Thursday, Feb 01, 2024-02:16 PM (IST)

मुंबई: पाॅपुलर फिल्म निर्माता एटली कुमार इन दिनों काम से ब्रेक लेकर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। एटली इस समय पत्नी प्रिया मोहन और बेटे मीर संग डिज्नीलैंड में हैं। यहीं उन्होंने अपने लाडले का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें निर्माता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। प्यार भरी फोटोज में हम कपल को पेरिस में डिज्नीलैंड के सामने पोज़ देते हुए देख सकते हैं।

PunjabKesari

जहां प्रिया ने मीर को अपनी बाहों में पकड़ रखा था। वहीं एटली ने मिकी माउस और टाइगर किंग वाले दो बड़े बैलून्स पकड़ रखे थे। इस दौरान प्रिया पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर फिल्म निर्माता ऑल ब्लैक लुक में दिखे।

PunjabKesari

वहीं नन्हें मीर डेनिम पैंट और ब्लैक टोपी के साथ व्हाइट पुलर जैकेट में प्यारे लग रहे थे। इन प्यारी तस्वीरों के साथ एटली ने लिखा-"हमारे बच्चे और भगवान द्वारा भेजे गए नए दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं। विश्वास नहीं हो रहा कि आप 1 साल के हो गए हैं।

PunjabKesari

भगवान को धन्यवाद और इस खूबसूरत छोटे से उपहार के लिए आपको बहुत-बहुत प्यार करता हूं। हमारी छोटी सी खुशी आज एक साल की हो रही है। हमारे प्यारे नन्हे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. मीर। भगवान आशीर्वाद दें, मम्मी और पापा आपको हमेशा-हमेशा के लिए बहुत प्यार करते हैं। भगवान आपको ढेर सारी मुस्कुराहट और खुशियां दें।#meerturns1 #happybdaymeer।"


बता दें कि कपल ने  शादी के 8 साल बाद 31 जनवरी 2023 को अपने बेटे का स्वागत किया था। 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News