तीरथ सिंह रावत पर भड़कीं जया बच्चन, कहा-''कपड़े नहीं डिसाइड करते कल्चर,ये एक घटिया सोच जो महिलाओं पर होने वाले अपराधों को बढ़ाती''
Friday, Mar 19, 2021-08:48 AM (IST)
मुंबई: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस वाले बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। उन्होंने हिलाओं के रिप्ड जींस पहनने पर उनके विचार को लोग गलत ठहरा रहे हैं। आम से लेकर बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस मुख्यमंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हाल ही में इस मामले पर एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा- 'ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं, उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए, फिर बयान देना चाहिए। आप आज के जमाने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ों से डिसाइड करेंगे। यह एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को बढ़ावा देती है।'
इससे पहले जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर पर उन्हें खरी खोटी सुनाई थी। नव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फटी जींस पहने हुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलो। मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। थैंक्यू। मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी।'
#RippedJeansTwitter pic.twitter.com/zwitZiIE9k
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत को अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह रिप्ड जींस पहने दिख रही हैं। तस्वीर में गुल की बेटी ने भी जींस टॉप पहन रखा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने #RippedJeansTwitter लिखा।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा- 'आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।'