नहीं रहे जया प्रदा के भाई राजा बाबू,बड़े भइया के निधन से टूटी एक्ट्रेस लिखा भावुक पोस्ट

Friday, Feb 28, 2025-08:13 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। खबर है कि जया प्रदा बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के एक निजी हाॅस्पिटल में आखिरी सांस ली।उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में किया जाएगा।

PunjabKesari

 जया प्रदा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। बड़े भइया के यूं चले जाने से वह बेहद गमगीन हैं।  जया प्रदा ने गुरुवार, 27 फरवरी को भाई राजा बाबू की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और एक नोट लिखा।

PunjabKesari

इसमें उन्होंने भाई के निधन पर शोक जताया।एक्ट्रेस ने लिखा- 'अत्यंत दु:ख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई श्री राजा बाबू के निधन के बारे में सूचित कर रही हूं जो रहा हूं, जिनका आज (27 फरवरी) दोपहर 3:26 बजे (हैदराबाद) स्वर्गवास ह गया। प्लीज उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।'

PunjabKesari


राजा बाबू एक एक्टर और प्रोड्यूसर थे।राजा बाबू ने फिल्मों में भी अपना करियर आजमाया था, पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने फिल्म 'सावन का महीना' प्रोड्यूस की, जिसमें जया प्रदा के साथ ऋषि कपूर थे, लेकिन यह डिब्बाबंद हो गई। उन्होंने 'शारदा', 'प्रेम तपस्या' और Sannayi Appanna जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।

PunjabKesari

राजा बाबू की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1999 में ऊषा नाम की एक लड़की से शादी की थी और 2000 में एक बेटे के पिता बने हालांकि वह तब मुश्किल में पड़ गए थे जब पत्नी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। ऊषा के मुताबिक शादी के तुरंत बाद ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उन्हें टॉर्चर करना शुरू कर दिया था। पत्नी ऊषा का आरोप था कि उन्हें कई दिनों तक एक कमरे में बिना खाना दिए रखा गया। इतना ही नहीं दावा किया था कि पति राजा बाबू ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News