आज शाम 5 बजे होगा मुकुल देव का अंतिम संस्कार, बड़े भाई राहुल देव ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Saturday, May 24, 2025-02:46 PM (IST)

मुंबई: 'दारू बड़ी कुत्ती चीज होती है… दोस्ती में पिलाओ तो यार देती है… दुश्मनी में पिलाओ तो मार देती है' फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के अपने इस डायलॉग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है। 54 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए। लीवुड एक्टर राहुल देव ने भाई के निधन की दुखद खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

PunjabKesari

मुकुल देव के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया। एक्टर ने मुकुल की फोटो शेयर कर लिखा- 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं।भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं। 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

PunjabKesari

 

बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था हालांकि, उनके निधन का कारण अब तक सामने नहीं आया है। 

PunjabKesari

उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्‍म में देखा गया था. टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे जबकि OTT पर 2020 में ‘स्‍टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News