सेलेब्रिटीज की चुप्पी पर नसीरुद्दीन का बयान-''खामोश रहना, जुल्म करने वाले की तरफदारी करना'',जैजी बी बोले-''ये है मर्द''
Saturday, Feb 06, 2021-12:15 PM (IST)

मुंबई: कृषि कानूनों के विरोध में किसान नवंबर 2020 के आखिरी हफ्ते से किसान सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर बैठे हैं।अब जब इंटरनैशनल सेलेब्रिटीज इस आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कई बी-टाउन स्टार्स ने भी इस बारे में अपने विचार रख रहे हैं।
लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स किसानों पर चुप्पी बनाए हुए हैं, जिसे लेकर दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने उन पर तंज कसा। नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह किसान आंदोलन का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह का ये वीडियो जमील गुलरेज को दिए इंटरव्यू का है।
इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा- 'जब सब कुछ तबाह हो चुका होगा तो आपको अपने दुश्मनों शोर नहीं नहीं सुनाई देगा बल्कि आपको अपने दोस्तों की खामोशी ज्यादा चुभेगी। मुझ पर कोई असर नहीं पड़ रहा, यह कहने से काम नहीं चलेगी। अगर किसान कड़कती सर्दी में बैठे हुए हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह नहीं कह सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि किसानों का यह प्रदर्शन फैलेगा और आम लोग इसमें शामिल होंगे। खामोश रहना जुल्म करने वाले की तरफदारी करना है'
Naseeruddin Shah ❤️#FarmersProstest #westandwithfarmers pic.twitter.com/JxKP6AtaKK
— vipul parihar (@vipul_parihar) February 5, 2021
नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन पर सुपरस्टार्स की चुप्पी पर भी तंज कसते हुए कहा- 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े धुरंधर इस समय खामोश बैठे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस समय काफी कुछ खो सकते हैं। जब आपने इतना पैसा कमा लिया है कि आपकी सात पुश्तें बैठकर खा सकती हैं तो कितना खो लोगे आप?'
Ah hunda mard 💪🏽 #FarmersProtest https://t.co/BPwSZumCwG
— Jazzy B (@jazzyb) February 5, 2021
फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स भी नसीरुद्दीन शाह के इस बयान को पसंद कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को पंजाब के मशहूर सिंगर जैजी बी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जैजी बी ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा-'ये होता है मर्द'
इससे पहले जैजी बी अक्षय कुमार पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने अक्षय कुमार द्वारा किसानों पर ट्वीट करने को लेकर करारा जवाब भी दिया था। जैजी बी ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा था-'वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो। ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!'