मां बनने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस: फ्रेंडस संग डिनर डेट पर निकलीं जेनिफर लॉरेंस, तस्वीरों में बेहद फिट दिखीं New Mommy

Thursday, Apr 10, 2025-04:26 PM (IST)

लंदन: जेनिफर लॉरेंस ने हाल ही में अपने पति कुक मरोनी के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। वहीं मां बनने के बाद पहली बार जेनिफर लॉरेंस पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट हुईं। बुधवार को न्यूयॉर्क सिटी में दोस्तों के साथ डिनर डेट एंजाॅय की।

 

PunjabKesari

इस दौरान New Mom स्टाइलिश लुक में नजर आईं। 34 की हसीना ने प्रिंटेड लाल जैकेट पहनी हुई थी,जिसमें ओरिएंटल-प्रेरित कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने कूल लुक को आरामदायक काली पैंट, मैचिंग लेदर हैंडबैग और लेपर्ड प्रिंट के जूतों के साथ कम्प्लीट किया।

PunjabKesari

1 अप्रैल को पीपल मैगज़ीन को कपल के सूत्र ने ये गुडन्यूज दी थी कि ऑस्कर विजेता ने बच्चे को जन्म दिया है।फिलहाल एक्ट्रेस के न्यूबाॅर्न बेबी के नाम जन्म के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के घर बेटी या बेटे की किलकारी गूंजी है इसे लेकर भी कोई खबर नहीं है। 

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News