लॉस एंजेलिस की सड़कों पर छाया जेनिफर लोपेज के हुस्न का जादू, कार्डिगन और बैगी पैंट में स्टाइलिश दिखीं हसीना
Monday, Apr 29, 2024-04:07 PM (IST)
लंदन: जेनिफर लोपेज अपनी सिंगिग और एक्टिंग के साथ-साथ जेनिफर अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जेनिफर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
इन तस्वीरोें में जेनफिर पीप-टो हील्स और बेल स्लीव्स वाले भूरे रंग के रिब्ड क्रॉप्ड कार्डिगन और बैगी पैंट में स्टाइलिश दिखीं।
जेनिफर ने शेड्स, मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। फैंस जेनिफर की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।