बॉयफ्रेंड संग LA की सड़कों पर रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुईं जेसिका एल्बा, एक्ट्रेस को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे डैनी
Thursday, Jul 31, 2025-07:30 PM (IST)

अमेरिका. हॉलीवुड एक्ट्रेस और द हॉनेस्ट कंपनी की संस्थापक जेसिका एल्बा इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह लॉस एंजेलिस की एक आउटिंग के दौरान अपने नए बॉयफ्रेंड, ‘टॉप गन: मावेरिक’ फेम एक्टर डैनी रामिरेज़ के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान ये कपल बेहद रोमांटिक मूड में दिखा। दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेसिका एल्बा और डैनी एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे है। इतना ही नहीं, डैनी एक्ट्रेस को अपनी बाहों में भरकर लिपकिस भी करते हैं। जेसिका पूरे समय मुस्कुराती हुई और बेहद खुश नजर आईं। इन दौरान दोनों के कोजी मूमेंट बेहद प्यारे लग रहे हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 44 साल की जेसिका और 32 साल के डैनी का कैजुअल लुक देखने को मिला। एक जैसे कपड़ों में दोनों ट्विनिंग करते दिखे। ब्लू कलर की टॉप और डेनिम जींस दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनी। साथ ही दोनों ने लॉस एंजेलिस डोजर्स की कैप भी पहनी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जेसिका एल्बा अपने इस नए रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर हैं। खबर है कि वह जल्द ही डैनी रामिरेज़ को अपने तीन बच्चों से मिलवाने की योजना बना रही हैं।जेसिका चाहती हैं कि डैनी उनके बच्चों से मिले और उन्हें भी इस नए रिश्ते का हिस्सा महसूस हो।
बता दें, डैनी रामिरेज़ हॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। उन्होंने ‘टॉप गन: मावेरिक’ में दमदार अभिनय किया था और इसके अलावा वो ‘द लास्ट ऑफ अस’ जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं।