बॉयफ्रेंड संग LA की सड़कों पर रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुईं जेसिका एल्बा, एक्ट्रेस को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे डैनी

Thursday, Jul 31, 2025-07:30 PM (IST)

अमेरिका. हॉलीवुड एक्ट्रेस और द हॉनेस्ट कंपनी की संस्थापक जेसिका एल्बा इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह लॉस एंजेलिस की एक आउटिंग के दौरान अपने नए बॉयफ्रेंड, ‘टॉप गन: मावेरिक’ फेम एक्टर डैनी रामिरेज़ के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान ये कपल बेहद रोमांटिक मूड में दिखा। दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जेसिका एल्बा और डैनी एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे है। इतना ही नहीं, डैनी एक्ट्रेस को अपनी बाहों में भरकर लिपकिस भी करते हैं। जेसिका पूरे समय मुस्कुराती हुई और बेहद खुश नजर आईं। इन दौरान दोनों के कोजी मूमेंट बेहद प्यारे लग रहे हैं।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो इस दौरान 44 साल की जेसिका और 32 साल के डैनी का कैजुअल लुक देखने को मिला। एक जैसे कपड़ों में दोनों ट्विनिंग करते दिखे। ब्लू कलर की टॉप और डेनिम जींस दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनी। साथ ही दोनों ने लॉस एंजेलिस डोजर्स की कैप भी पहनी थी।

PunjabKesari


रिपोर्ट के अनुसार, जेसिका एल्बा अपने इस नए रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर हैं। खबर है कि वह जल्द ही डैनी रामिरेज़ को अपने तीन बच्चों से मिलवाने की योजना बना रही हैं।जेसिका चाहती हैं कि डैनी उनके बच्चों से मिले और उन्हें भी इस नए रिश्ते का हिस्सा महसूस हो।

PunjabKesari

 

बता दें, डैनी रामिरेज़ हॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। उन्होंने ‘टॉप गन: मावेरिक’ में दमदार अभिनय किया था और इसके अलावा वो ‘द लास्ट ऑफ अस’ जैसे चर्चित प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News