नथ,मांग में सिन्दूर,गले में मंगलसूत्र...रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहन झनक शुक्ला ने तोड़ा हिन्दू धर्म से जुड़ा ये स्टीरियोटाइप
Wednesday, Dec 18, 2024-02:31 PM (IST)
नथ,मांग में सिन्दूर,गले में मंगलसूत्र...रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहन झनक शुक्ला ने तोड़ा हिन्दू धर्म से जुड़ा ये स्टीरियोटाइप
मुंबई: 'करिश्मा का करिश्मा' की छोटी बच्ची झनक शुक्ला अब मिस से मिसेज हो गई है। झनक शुक्ला को न केवल अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है बल्कि उन्होंने उससे ब्याह भी रचा लिया है। झनक शुक्ला ने इसी महीने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से शादी रचाई।
इस शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।भी तक उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब झनक के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। झनक ने अपने रिसेप्शन पर कुछ ऐसा काम किया है जिसके चर्चे अब पूरी दुनिया में हो रहे हैं।
दरअसल झनक ने अपने रिसेप्शन में एक बड़ा स्टीरियोटाइप तोड़ दिया है। हिन्दू धर्म में शादी के बाद एक लड़की को कई नियमों का पालन करना होता है। शादी से जुड़े एक खास नियम को अब एक्ट्रेस ने मानने से इंकार कर दिया और एक नया कारनामा कर दिखाया।
दरअसल, हिन्दू धर्म में महिलाएं शादी के कुछ समय बाद तक काले रंग के कपड़े नहीं पहनती हैं लेकिन झनक तो अपने रिसेप्शन पर ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। नाक में नथ, मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और हाथों में लाल चूड़ा पहनकर वो एक शादीशुदा लड़की की तरह तैयार तो हो गईं लेकिन उनके आउटफिट के कलर को देखकर कुछ लोग जरूर चौंक सकते हैं।
झनक शुक्ला फेमस डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हरिल शुक्ला और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। झनक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्हें टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में रोबोट का रोल निभाने के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा झनक ने कल हो ना हो फिल्म में जया बच्चन की अडॉप्टेड बेटी जिया कपूर का किरदार निभाया था। साल 2006 में झनक ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब झनक एक आर्कियोलॉजिस्ट और लाइफ स्टाइल ब्लॉगर हैं।