बेगम महजबीन संग ट्विनिंग कर ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे मुनव्वर फारूकी, ब्लैक आउटफिट में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Friday, Jul 25, 2025-04:30 PM (IST)

PunjabKesariमुंबई. फेमस कॉमेडियन और सिंगर मुनव्वर फारूकी इस वक़्त अपने नए शो फर्स्ट कॉपी की कामयाबी की ऊंचाई पर हैं। अमेज़न प्राइम एमएक्स प्लेयर पर धूम मचाता यह शो जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का प्यार बटोर रहा है, वहीं कल रात इसकी सक्सेस पार्टी में मुनव्वर अपनी बीवी महजबीन कोटवाला संग लाइमलाइट चुराते नजर आए, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुनव्वर फारूकी अपनी बेगम संग ब्लैक ट्विनिंग कर फर्स्ट कॉपी के बैश में पहुंचे।

PunjabKesari

इस दौरान महजबीन ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं। जबकि मुनव्वर ब्लैक पैंटसूट में डैशिंग दिखे।

PunjabKesari

एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनी। दोनों कैमरे के सामने जबरदस्त बॉडिंग बनाते हुए पोज देते दिखे।

PunjabKesari
 

दर्द के बावजूद भी पार्टी में पहुंचे एक्टर
बता दें, इवेंट से ठीक पहले मुनव्वर को पीठ में ज़बरदस्त मसल पुल हो गया था।दर्द इतना कि चलना-फिरना भी मुश्किल। डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी थी। लेकिन मुुनव्वर ने तो ठान ली थी, “पार्टी में तो जाना ही है!” मुनव्वर दर्द में भी बीवी संग पार्टी में मुस्कराते हुए पहुंचे।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News