81 साल के जितेंद्र ने खरीदी ब्रैंड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार, गाड़ी खरीदने के बाद शनि मंदिर माथा टेकने पहुंचे एक्टर
Saturday, Aug 12, 2023-04:16 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_8image_15_50_013379924852.jpg)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र..जो पहचान के लिए किसी परिचय के मोहताज नही हैं। हाल ही एक्टर एक ब्रैंड न्यू कार घर लेकर आए हैं। 81 साल के जितेंद्र ने एक ब्रैंड न्यू रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है। कार खरीदने के बाद एक्टर ने शनि मंदिर में दर्शन भी किए। अब उनकी नई कार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में जितेंद्र की कार शनि मंदिर के बाहर खड़ी दिखी, जहां एक्टर पूजा-अर्चना करने गए थे। यहां पर कुछ देर रुककर उन्होंने पूजा अर्चना की और फिर वह अपनी कार में बैठकर चले गए। मंदिर पहुंचे एक्टर के साथ कुछ लोगों ने सेल्फी क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट की तो उन्होंने फैंस के साथ पोज भी दिए।
वहीं, जितेंद्र की नई कार की बात करें तो यह एक ब्लैक कलर की चमचमाती रेंज रोवर एसयूवी है, जिसकी कीमत लगभग 2.38 करोड़ रुपए है।