''जो जीता वही सिंकदर'' एक्ट्रेस आयशा 11 साल बाद कर रही हैं टीवी पर कमबैक, इस शो का हिस्सा बनने के लिए हैं तैयार
Wednesday, Jan 15, 2025-09:33 AM (IST)
मुंबई. 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का इन दिनों टीवी पर कमबैक के लिए काफी चर्चा में हैं। वह पूरे 11 साल बाद वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह उनका पहला फुल टेलीविजन प्रोजेक्ट है। रियलिटी शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस से शो में शामिल होने के लिए शुरू से ही कॉन्टैक्ट किया गया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी।
उन्होंने बताया कि आयशा शो में शामिल होने के लिए काफी एक्साइटेड थीं और जब मेकर्स किसी नए चेहरे के आने की संभावना पर चर्चा कर रहे थे तो उन्होंने फिर से उनसे संपर्क किया। इस बार डील जल्दी ही फाइनल हो गई और उन्होंने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी। सीजन अच्छी तरह से शेप ले रहा है और आयशा के शामिल होने से शो में एक नया आयाम जुड़ जाएगा।"
जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, सोचा ना था और उमराव जान जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी आयशा ने 2022 में हश हश और 2023 में 'हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखा था।
वहीं, बात करें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के नए सीजन की तो इसमें दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैजल शेख और तेजस्वी प्रकाश जैसे सितारों की भरमार है, जबकि फराह खान होस्ट हैं। जज शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार शो में वापसी कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर जल्द ही सोनी टीवी पर होगा।