स्ट्रोमी बी संग वायरल हुईं प्रियंका के जेठ जो जोनस की तस्वीरें, सिडनी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करता दिखा रयूमर्ड कपल
Friday, Mar 01, 2024-06:27 PM (IST)
लंदन: प्रियंका चोपड़ा के जेठ और सिंगर जो जोनस इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जो जोनस इन दिनों स्ट्रोमी बी को डेट कर रहे हैं। इस रयूमर्ड कपल को अक्सर एक-साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है। अब एक बार फिर इस रयूमर्ड कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
कपल अमेरिका के सिडनी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहा है। लुक की बात करें तो जो जोनस ब्लू टी-शर्ट और रिप्ड जींस में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं स्ट्रोमी बी ब्लैक टैंक टाॅप के साथ मैचिंग जींस में स्टनिंग दिख रही हैं।
मिनिमल मेकअप, कैप हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।