फराह खान की दरियादिली:कुक दिलीप के बच्चों को भेज रही हैं इंग्लिश मीडियम स्कूल,बोलीं- नहीं चाहती वो दूसरों के घरों में काम करें
Tuesday, Jul 22, 2025-10:24 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर भी काफी फेमस हैं। वे अक्सर अपने कुक के साथ सेलेब्स के घर पहुंचती हैं और नई-नई डिश एक्सप्लोर करती हैं। फराह खान के यूट्यूब व्लॉग्स से उनके कुक दिलीप भी काफी फेमस हो गए हैं जिससे उनकी जिंदगी बदल चुकी हैं। वहीं अब फराह ने दरियादिली दिखाते हुए अपने कुक दिलीप और उनके परिवार के लिए ऐसा कुछ किया है कि हर कोई फिल्म मेकर की तारीफ कर रहा है।
फराह खान कुक दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेज रही हैं। इसके बारे में फराह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया। फराह और दिलीप टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर गए थे और वहां पर उन्होंने कुकिंग की। इस दौरान फराह ने शालीन की मम्मी से बातचीत में बताया कि उन्होंने दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजने का फैसला इसलिए किया ताकि उन्हें बेहतर भविष्य मिल सके।
फराह खान ने कहा- 'क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है। और एक बच्चे को क्यूलिनरी स्कूल से डिप्लोमा कराया है ताकि घर में ना काम करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट, या बड़े होटल में काम करें। दिलीप ने इतने लोगों का पेट भरा है कि उसे उसके कर्मों का फल जरूर मिलेगा।'
दिलीप बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। उसके बीवी-बच्चे गांव में रहते हैं। दिलीप की कुकिंग की हर सिलेब्रिटी और यहां तक कि खुद फराह खान तारीफ करती हैं।