12 जून को हुए प्लेन क्रैश ने ताजा किए ''चक दे इंडिया'' फेम एक्ट्रेस के घाव, 25 साल पहले चली गई थी पति की जान, पोस्ट में छलका दर्द

Friday, Jul 18, 2025-06:34 PM (IST)

मुंबई. 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे को कभी कोई नही भूल सकता। इस हादसे ने प्लेन में सवार 242 यात्रियों में से 241 लोगों की जिंदगियां तबाह कर दीं। साथ ही उनके परिवार को गहरे जख्म दे दिए। इतना ही नहीं, इस हादसे ने  चक दे इंडिया, मिसमैच जैसे नेटफ्लिक्स शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस विद्या मालवडे के जख्म भी हरे कर दिए, क्योंकि कुछ साल पहले इसी दिन उनके एक पति की मौत हो गई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर इस दिन से जुड़े बड़े हादसे का खुलासा किया है, तो आइए जानते हैं।

PunjabKesari


1997 में शादी के बंधन में बंधी विद्या मालवडे ने अपने पहले पति को एक बड़े हादसे में खो दिया था। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vidya S Malavade (@vidyamalavade)

विद्या मालवडे ने अपने पोस्ट में एक्स पति को याद करते हुए लिखा, "25 साल हो गए, मैंने तुम्हारी आंखों में नहीं देखा, तुम्हारे चेहरे को नहीं छुआ, तुम्हें पकड़ा नहीं, बड़बड़ करके तुम्हें अपनी बातों से परेशान नहीं किया। तुम्हारे साथ हंसी नहीं, तुम्हारी बाहों में सिर रखकर रोककर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं किया। कुछ रिश्ते जाने के बाद भी बने रहते हैं। रेस्ट इन पीस माय लव"।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "कुछ सवालों के जवाब जिंदगी भर नहीं मिल पाते। मैं भले ही अपनी जिंदगी किसी गिल्ट में नहीं जी रही हूं, लेकिन कभी-कभी आप उस इंसान को बहुत याद करते हैं, जो आपको बिल्कुल अलग महसूस करवाते थे। ये हादसे हमें ये समझाते हैं कि जिंदगी बहुत ही इम्पोर्टेंट है। अपने करीबियों को पास में रखे।

विद्या ने 12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के दिन को याद करते हुए लिखा, "12 जून को हुए हादसे ने उन्हीं घाव को दोबारा ताजा कर दिया है। शायद मैं कभी-कभी चीजें भूल जाऊं, लेकिन उस हादसे की यादें आज भी मेरे मन में ताजा हैं। उस समय मुझे कैसा महसूस हुआ था मुझे ये भी याद है। उस समय मैंने खुद को सरेंडर कर दिया था और तब से ग्रेटीट्युड में जी रही हूं, जिसने मेरी बहुत मदद की है। ऐसा करने से सबसे कड़वी याद भी स्वीट बन जाता है, वह अभी भी मेरे गार्डियन एंजल हैं मेरी रोशनी हैं"।

कौन थे विद्या के पहले पति?

विद्या मालवडे के पहले पति का नाम अरविन्द सिंह बग्गा था, जिनसे उन्होंने साल 1997 में शादी रचाई थीं, लेकिन महज 3 साल बाद ही उनकी विमान हादसे में मौत हो गई। साल 2000 में वह पटना में एलायंस एयरलाइन 7412 उड़ा रहे थे, जब ये बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अरविंद सिंह बग्गा के सहित 60 लोगों की जान चली गई थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News