'पांड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस ने पति संग तोड़ा 22 साल का रिश्ता, बोलीं-शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी जीना बेहतर
Monday, Jul 14, 2025-02:41 PM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से इन दिनों हैरान, परेशान और दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। जहां पिछले कुछ दिनों से फेमस सेलिब्रेटीज की मौत फैंस को झटके दे रही है, वहीं, हाल ही में फेमस एक्ट्रेस अपने पति संग 22 साल का रिश्ता खत्म कर लिया है। जी हां, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि पांड्या स्टोर फेम पल्लवी राव हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने पति सूरज राव से अलग हो गई हैं। एक्ट्रेस ने यह खुलासा भी किया कि वह पिछले दो हफ्तों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में पल्लवी राव ने पति सूरज राव से अलग होने की पुष्टि की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ वक्त से मेरे और सूरज के बीच तालमेल कुछ ठीक नहीं बैठ रहा था। इसलिए अब हमने अलग होने का फैसला ले लिया है।’
पल्लवी ने कहा, ‘मुझे पता है कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है लेकिन कई बार कॉर्डियली अलग होना और शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी को जीना बेहतर होता है। मैं सूरज की रिस्पेक्ट करती हूं। उम्मीद करती हूं कि वह हमेशा अच्छे रहें। कुछ साल से हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर दिक्कत हो रही थी इसलिए हमने आखिरकार ये फैसला लिया।’
पल्लवी राव का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो पल्लवी राव फेमस टीवी शो पांड्या स्टोर के अलावा दीया और बाती हम, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, शुभारंभ, मेरी आशिकी तुम्ही से, कयामत से कयामत तक और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।