Video: लाइन में लगकर जूनियर एनटीआर ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की गुजारिश
Monday, May 13, 2024-03:54 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी मतदान में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए इंस्पायर कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर जूनियर एनटीआर ने जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर अकेले नहीं ब्लकि पूरी फैमिली के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने आम लोगों के साथ लाइन में लगकर अपना वोट दिया और बाद में हाथ पर लगा वोटिंग साइन भी दिखाया। इस दौरान एक्टर ब्लू टीशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए।
#WATCH | Telangana: Actor Jr NTR arrives at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast his vote. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/irFIjHVGVq
— ANI (@ANI) May 13, 2024
वोट डालने के बाद एक्टर ने बाकी लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, “सभी को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि ये एक अच्छा मैसेज है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।” जूनियर एनटीआर के इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं।
वहीं, काम की बात करें तो जूनियर इन दिनों फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ भी है।