पत्नी संग जस्टिन बीबर की आउटिंग, LA की सड़कों पर हैली का दिखा स्टाइलिश लुक
Friday, Oct 27, 2023-09:35 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। हाल ही में इस कपल को Churchome में LA की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
दोनों आउटिंग के लिए निकले थे। लुक की बात करें तो हैली व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डांगरी और लाॅन्ग ब्लैक श्रग में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर हैली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
वहीं वहीं जस्टिन व्हाइट शर्ट, ट्राउजर और लैदर जैकेट में कूल दिखे। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।