नीसा ने संभाला नानी का हाथ, काजोल बनी चर्चा का विषय
Tuesday, Sep 23, 2025-03:39 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल हाल ही में अपनी मां तनुजा और बेटी नीसा देवगन के साथ मुंबई में बाहर निकलीं, जहां उनकी यह मुलाकात मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई। सफेद कपड़ों में सजी तीनों महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें नीसा की नानी तनुजा की देखभाल करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, काजोल के व्यवहार को लेकर कई आलोचनाएं भी सामने आई हैं।
नीसा देवगन ने दिखाया संस्कारों का नमूना
वीडियो में देखा गया कि जब काजोल अपनी मां तनुजा के साथ हाथ में हाथ डाले चल रही थीं, तब नीसा उनकी दूसरी ओर से समर्थन करते हुए नानी का हाथ पकड़े हुए थीं और धीरे-धीरे कार की ओर ले जा रही थीं। नीसा की यह देखभाल फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब सराही गई। उनके संस्कारों और आदरभाव को कई लोगों ने तारीफों के काबिल बताया।
काजोल का रूड व्यवहार बना विवाद का विषय
हालांकि, मीडिया के सामने काजोल का व्यवहार उतना पसंद नहीं किया गया। जब पपराजी उनकी कार के पास आकर रास्ता रोकने लगे, तो काजोल ने फोटोग्राफरों से संयम और दूरी बनाए रखने को कहा। लेकिन उनके बोलने का अंदाज कुछ लोगों को कठोर और घमंडी लगा। काजोल के गुस्से भरे लहजे को लेकर सोशल मीडिया पर कई नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
फैमिली का स्टाइलिश लेकिन सादा अंदाज
तीनों महिलाओं ने सफेद रंग के आउटफिट्स पहने थे, जो उनकी सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल पेश कर रहे थे। उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं और तनुजा को कार में बिठाने के बाद वहां से रवाना हो गईं। इस दौरान नीसा का नानी का ख्याल रखना दर्शकों के लिए एक प्यारा और प्रभावशाली पल था।
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो…
वर्कफ्रंट पर काजोल इन दिनों जियो हॉटस्टार पर अपनी कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ सीजन 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा, वह हाल ही में फिल्म ‘सरजमीन’ में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आईं।
जल्द शुरू होने जा रहा है काजोल का नया शो
काजोल प्राइम वीडियो के नए सेलिब्रिटी चैट शो ‘टू मच’ में ट्विंकल खन्ना के साथ होस्ट के रूप में नजर आएंगी। इस शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे सलमान खान, आमिर खान, कृति सेनन, गोविंदा, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट जैसे कलाकार शामिल होंगे। ‘टू मच’ 25 सितंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा, जिससे फैंस को इस स्टार-स्टडेड शो का बेसब्री से इंतजार है।