‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर हुआ लॉन्च, रानी मुखर्जी की दमदार एंट्री

Monday, Sep 22, 2025-05:16 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी करने जा रही हैं। यशराज फिल्म्स ने नवरात्रि के पहले दिन फैंस को खास तोहफा देते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

पोस्टर में दिखा रानी का दमदार अंदाज़
नए पोस्टर में रानी मुखर्जी का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनके हाथ में पकड़ी पिस्टल और बैकग्राउंड में नजर आ रहा "दिल्ली पुलिस" का बैरिकेड साफ इशारा करता है कि फिल्म की कहानी दिल्ली में होने वाले किसी गंभीर अपराध पर आधारित होगी।

फिल्म की रिलीज डेट हुई तय
‘मर्दानी 3’ को लेकर लंबे समय से चर्चा थी और अब इंतजार खत्म हो चुका है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिराज मीनावाला, जो पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हैं।

मर्दानी फ्रेंचाइज़ी की खासियत
‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला-प्रधान सीरीज माना जाता है। इसकी पहली फिल्म 2014 में प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित थी, जो मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर आई थी। इसके बाद 2019 में ‘मर्दानी 2’ रिलीज हुई, जिसमें रानी मुखर्जी ने एक खतरनाक अपराधी से लड़ती पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। अब तीसरे भाग में भी वह उसी रोल में वापसी कर रही हैं।

अब तक का सबसे खतरनाक केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ की कहानी भी एक खतरनाक और सीरियस क्रिमिनल के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो शिवानी शिवाजी रॉय के लिए अब तक का सबसे चैलेंजिंग केस होगा। माना जा रहा है कि फिल्म में क्राइम, थ्रिल और इमोशन की जबरदस्त मिक्सिंग देखने को मिलेगी।

फैंस का जोश और प्रतिक्रिया
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। कई लोग इस पोस्टर को फायर इमोजी के साथ सराह रहे हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News